वाराणसी. काशी के घाटों व मंदिरों की देव दीपावली पर फूलों से सजावट की गई है. खास अवसर पर घाटों को सजाने के लिए विदेशों से भी फूल मंगाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक दो करोड़ रुपये से अधिक के देशी-विदेशी फूलों से मंदिरों व घाटों को सजाया जा रहा है.
संबंध में फूल मंडी के कारोबारियों के मुताबिक पिछले साल से 30 प्रतिशत ऑर्डर इस बार अधिक मिले हैं. दो करोड़ रुपये से अधिक के देसी-विदेशी फूलों की खपत होगी. कारोबारी बबलू मौर्या ने बताया कि दशाश्वमेध घाट को सजाने का ऑर्डर मिला है.
वहीं, इंग्लिशिया लाइन फूल मंडी के संचालक विशाल दुबे ने बताया कि लग्न होने से भी फूलों की मांग बढ़ी है. काशी के घाटों और कुंडों पर गाय के गोबर से बने एक लाख से ज्यादा दीप जलेंगे. गंगा घाटों को तिरंगा स्पाइरल लाइटिंग थीम पर सजाया गया है. श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर को विशाखापट्टनम के एक भक्त 11 टन फूलों से सजा रहे हैं.