लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दो दिवसीय चेन्नई दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. बता दें कि मौके पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और स्वर्गीय पूर्व पीएम वीपी सिंह की पत्नी सीताकुमारी इस अवसर पर मौजूद रही.
बता दें कि आज तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने अपने कार्यकाल में मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करके पिछड़े वर्ग को आरक्षण दिए जाने की मंजूरी देने वाले पूर्व पीएम वीपी सिंह की प्रतिमा चेन्नई में स्थापित की. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूर्व पीएम वीपी सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया.
चेन्नई दौरे पर अखिलेश यादव ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एमके स्टालिन के साथ मौजूदा राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा की. अगले महीने अखिलेश यादव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात कर लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा कर सकते हैं.