दिल्ली. वैसे अभी तक तो एटीएम सिर्फ पैसे निकालने के काम आते थे. आपने सोचा है कि अब एटीएम से देश में बीयर भी मिलेगी. वैसे ये सपना था लेकिन अब दिल्ली की सड़कों पर ये हकीकत में दिखेगा.

देश की राजधानी दिल्ली में अब बेहद जल्द एटीएम यानि कि माइक्रोब्रुअरी के जरिए लोगों को बीयर मिलेगी. दिल्ली विकास प्राधिकरण यानि कि डीडीए ने अब जगह-जगह पर बीयर के एटीएम यानि कि माइक्रोब्रुअरी लगाने का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में पेश किया है. जिसपर सदस्यों की राय सकारात्मक है. इसे जल्द ही पब्लिक भी किया जाएगा.

डीडीए की योजना के मुताबिक होटल, रेस्टोरेंट और क्लबों के साथ साथ चुनिंदा स्थानों पर 500 लीटर की कैपेसिटी की क्षमता वाले माइक्रोब्रुअरी लगाए जाने की योजना है. दरअसल, दिल्ली में बीयर औऱ शराब की जबर्दस्त खपत के चलते डीडीए ने ये फैसला लिया है.

वैसे बीयर प्रेमियों के लिए ये खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है. अब उनको जीभर बीयर एटीएम से मिल सकेगी. हां, अभी तक इन बीयर के एटीएम की टाइमिंग के बारे में खुलासा होना बाकी है कि ये नोटों वाले एटीएम की तरह 24 घंटे खुले रहेंगे या फिर उनकी टाइमिंग फिक्स रहेगी.