कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कांग्रेस पोलिंग एजेंट का कुंए से शव मिलने पर हड़कंप मच गया। कांग्रेस एजेंट 17 नवंबर यानि मतदान के दिन से लापता हो गया था। जिसकी पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी, लेकिन रविवार शाम को पुलिस ने एजेंट का शव एक कुंए से बरामद किया। पुलिस की पड़ताल में पता चला कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फरार कैदी का अब तक नहीं मिला सुराग: कल थाने से चकमा देकर भागा था, मामले में एक आरक्षक सस्पेंड
दरअसल, पूरा मामला जिले के भौंती थाना क्षेत्र के महोबा डामरोन का है। जहां 38 साल का कृष्णपाल कांग्रेस पार्टी की ओर से पोलिंग एजेंट बना था। वहीं मतदान के बाद से ही वह लापता हो गया था। जिसकी शिकायत परिजनों ने थाना में दर्ज कराते हुए गांव के गजराज उर्फ गज्जू पुत्र हरनाम कुशवाह पर संदेह जाहिर किया था। जिसके बाद पुलिस परिजनों की शिकायत पर युवक की तलाश में जुट गई थी।
श्मशान घाट में जैन मुनि के टॉयलेट करने पर विवाद: दो पक्ष आपस में भिड़े, पुलिस ने संभाला मोर्चा
ऐसे रची मौत की कहानी
जब पुलिस को गुमशुदा व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला, तो उसकी सीडीआर निकलवा कर मामले की जांच शुरू की। इसके साथ ही पुलिस ने संदेह होने पर गजराज उर्फ गज्जू पुत्र हरनाम कुशवाह और उसकी पत्नी धनवंती को बुलाकर पूछताछ की। जिसमें दंपति ने अपना गुनाह स्वीकार कर सारी बात बता दी। एडिशनल एसपी संजीब मुले ने बताया कि मृतक के गजराज की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे, जिसके चलते मृतक की प्रेमिका ने मृतक को खेत पर मिलने बुलाया था जहां युवक को करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी, फिर प्रेमिका ने अपनी पति और तीन अन्य सहयोगियों की मदद से उसके पैर में पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया।
वहीं दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने रविवार की शाम कुए से लाश को बरामद किया। मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं आज सोमवार की सुबह मृतक के परिजनों ने बोटी थाने पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों की मांग है कि आरोपियों के मकान दही जाए इसके साथ ही मृतक के परिजनों को सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक