ग्रामीण क्षेत्रों में मशरूम को अनोखे नामों से जाना जाता है. कई लोग तो इससे दूर भी भागते है

वहीं बिहार के एक किसान ने Mushroom को कमाई का जारिया बना लिया है.

बिहार के पूर्णिया में रहने वाले राजकुमार यादव कई तरह के मशरूम उगाते हैं.

तो चलिए जानते है कि, राजकुमार को ये Mushroom उगाने का Idea कहा से आया..

राजकुमार को ये आइडिया मुंबई से मिला. उन्हें काफी समय से मशरूम की खेती करने की इच्छा थी

राजकुमार वर्तमान में लगभग 6 किस्मों के मशरूम का उत्पादन कर रहे हैं. इससे वे हर महीने 1 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई करते हैं.

उनके पास ऑयस्टर, गुलाबी, मक्खन, काजू, पीले और काले प्रकार के मशरूम उपलब्ध हैं.

इनकी कीमत 200 रुपये से लेकर 2000 रुपये प्रति किलो तक है.

अपनी मेहनत को लोगों की थाली तक पहुंचाने के लिए राजकुमार ने कड़ी मेहनत की.

उन्होंने बाइक पर सड़कों पर घूमकर इसका प्रचार किया. साथ ही वह खुद होम डिलीवरी के लिए भी जाते हैं.

ये आपको बना सकता है लखपति, लेकिन कैसे!

READ MORE