भाई की शादी थी… दोस्तों ने खूब इंजॉय किया, सड़क पर हूटर बजाते हुए और तेज रफ्तार कार में स्टंट करते हुए नोटो की बारिश हुई… लेकिन अब पुलिस ने 4 लाख रुपए का चालान काटा है और कई गाड़ियां भी जब्त कर ली है, पूरा मामला ग्रेटर नोएडा का है.
सड़क पर स्टंट कर नोट उड़ाने के मामले में पुलिस कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बरातियों की 14 गाड़ियों का चार लाख रुपये का चालान करते हुए FIR भी दर्ज की है. वहीं पांच वाहनों को जब्त किया है, बिसरख कोतवाली पुलिस में दर्ज किए गए केस में सभी गाड़ी मालिक दिल्ली के शाहीन वाग के रहने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि रविवार की रात दिल्ली के शाहीन बाग से बरात ग्रेनो वेस्ट के शाहबेरी में आई थी. इसी दौरान रविवार रात करीब, साढ़े नौ बजे नोएडा के सेक्टर- 37 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ जाने वाली सड़क पर 14 से अधिक गाड़ियों का काफिला निकला था. सभी गाड़ियों में हूटर बज रहे थे और गाड़ियों की खिड़की खोलकर युवक सड़क पर नोट उड़ा रहे थे. पुलिस के मुताबिक, इससे यातायात बाधित हुआ और राहगीरों को परेशानी हुई, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से पांच वाहनों को चिन्हित कर बिसरख क्षेत्र में रोक लिया.
इसमें दिल्ली के शाहीन बाग के रहने वाले साकिब, आसिफ, शोएब अली, आबिद समेत कई अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही 14 वाहनों के चार लाख के चालान किए गए हैं. दावा किया गया है कि विडियो बनाने के लिए बराती सड़क पर तेज रफ्तार में वाहन दौड़कर नोट उड़ा रहे थे.