छींक आने पर लोग अक्सर हाथ की मदद से उसे रोक लेते हैं. ऐसा करना जानलेवा भी हो सकता है.
छींक आने के वक्त हमारे नासा-छिद्रों से तेजी से हवा पास करती है.
अगर आप छींक को एक पल के लिए भी रोकते हैं, तो उसका सारा दबाव दूसरे अंगों की तरफ मुड़ जाता है.
छींक आने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे धूल-मिट्टी, मसालेदार खाना, सर्दी-जुकाम, एलर्जी, शरीर का तापमान बदलना.
छींक की मदद से नाक बॉडी को साफ करती है.
छींक रोकने की कोशिश करना आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है.
इससे दिमाग की नसें फटने के भी चांसेज बढ़ जाते हैं.
ठंड में क्यों दी जाती है, आंवला खाने की सलाह जानिये…
WATCH MORE
Learn more