Road Accident. बदायूं जिले के उझानी कोतवाली इलाके के मथुरा बरेली हाईवे पर सोमवार की रात एक ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. हादसे में पिता की मौत हो गई. जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बेटे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार उझानी कोतवाली के गांव उल्हेतापुर के रहने वाले शिव सिंह अपने बेटे तेजपाल के साथ सोमवार की रात बाइक से बदायूं से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान मथुरा बरेली हाईवे स्थित उझानी कोतवाली के गल्ला मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश भी जारी है. ट्रक की टक्कर से शिव सिंह और उनका बेटा तेजपाल घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें – Road Accident : बस और पिकअप में हुई जोरदार टक्कर, तीन की मौत, मची चीख-पुकार
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची उझानी कोतवाली पुलिस ने घायल पिता पुत्र को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचवाया. जहां डॉक्टर ने शिव सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि बेटे तेजपाल का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक