नई दिल्ली- राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी पूरी तरह से इलेक्शन मोड में नजर आई. छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के अलावा लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी बैठक में मंथन किया गया. बैठक के शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए अमित शाह ने अजेय बीजेपी का आह्वान किया है. शाह ने कहा कि- हम पूर्ण बहुमत के साथ आएंगे. उन्होंने कहा कि संकल्प की शक्ति को कोई नहीं हरा सकता.
अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ समेत चार राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए प्रचंड बहुमत का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि- हमारे पास दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. शाह ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने की नसीहत देते हुए कहा कि हमें पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें जीतनी है. बैठक में एससी-एसटी एक्ट में हुए संशोधन को संसद में पारित कराए जाने के बाद देशभर में सवर्णों के विरोध का मुद्दा भी उठा. इसे लेकर शाह ने दो टूक कहा कि विरोधी राजनीतिक दल इसे लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन सबका चुनाव में किसी तरह का कोई असर नहीं होगा. बीजेपी ने सामाजिक समरसता पर जोर दिए जाने की वकालत की है.
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को समर्पित किया गया है. सभागार को भी उनके नाम पर ही रखा गया है. बैठक में केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा किए जाने के साथ-साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी, राष्ट्रीय नागरिक पंजी, एससी-एसटी के अधिकारों को लेकर उठाए गए कदमों, पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने के कदम जैसे तमाम पहलूओं पर चर्चा होगी. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी, राफेल डील जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष द्वारा बुलाए गए भारत बंद और इस मुद्दे पर की जा रही राजनीति का जवाब किस ढंग से दिया जाए, ऐसे विषयों पर भी रणनीति तैयार की जा रही है.
छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी
राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की भी बारीकी से समीक्षा की गई है. तीनों ही राज्यों में सत्ता बरकरार रखने की चुनौती बीजेपी के सामने है. आलाकमान ने राज्यों की चुनावी तैयारियों को परखा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम समेत तमाम आला बैठक में शामिल रहे.