Rajasthan News: कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का एक और मामला सामने आया है। नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। छात्र की पहचान फोरिद हुसैन के रूप में हुई है। बता दें कि फोरिद पश्चिम बंगाल का रहने वाला था।

शहर के वक्फ नगर इलाके में किराए के मकान में कमरा लेकर रह रहा था। सोमवार की देर शाम उसने कमरे में फांसी लगा ली। सुसाइड की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे फांसी के फंदे से छात्र को उतारकर निजी हॉस्पिटल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि इस साल अब तक 28 स्टूडेंट्स सुसाइड कर चुके हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें