Rajasthan News : हनुमानगढ़. जंक्शन थाना के सैक्टर छह में नाना के पास रहने वाले 16 वर्षीय बालक ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. आत्महत्या के कारण अज्ञात हैं. जंक्शन थाना पुलिस मृतक बालक के नाना की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है.

जंक्शन थाना के कांस्टेबल रामकुमार ने बताया कि सैक्टर नम्बर छह निवासी गुरनाम सिंह ने सोमवार को रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका दोहता गुरमन सिंह (16) पुत्र स्वर्गीय सतनाम

सिंह जटसिख निवासी सिलवाला खुर्द पीएस टिब्बी उसके पास रहता था. रविवार की शाम करीब 4.30- 5 बजे के बीच गुरमन सिंह ने उनके निवास स्थान पर कमरे में पंखे पर फांसी का फंदा बनाकर उस पर लटकर आत्महत्या कर ली.

कांस्टेबल रामकुमार के अनुसार इस संबंध में मर्ग दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि मृतक अपने नाना के पास रहता था. गुरमन सिंह के अन्य परिजनों के आस्ट्रेलिया में रहने की बात सामने आई है. अभी तक की जांच में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जांच जारी है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें