रायपुर. छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. राष्ट्रीय और अंतरास्ट्रीय स्तर पर चल रहे नई प्रचलन को अब प्रदेश में भी सीखने का अवसर मिलेगा. इस कड़ी में आन ब्यूटी जोन और रेजर के संयुक्त तत्वधान में ब्यूटी और सैलून व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह आयोजन vwcanyon में 10 सिंतबर को किया जाएगा. आयोजन समिति की अमृत कौर ने बताया की जावेद हबीब हेयर कट की नई तकनीक के बारे में राजधानी आकर जानकारी देते हुए ट्रेनिंग देंगे.
आज महिलाओं में नेल आर्ट और परमानेंट आई लैशेज का चलन तेजी से बढ़ रहा है. आज पार्लर में इस काम से भी अपनी आय बढ़ाई जा सकती है. जिसकी जानकारी नेल एक्सपर्ट मुम्बई की पायल सिंग देंगी. इंडियन ब्राइडल मेकअप के बारे में बबिता सिंग बताएंगी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पार्लर और सैलून के व्यवसाय से जुड़े ऐसे लोगों के व्यवसायिक स्तर को ऊंचा उठाने में मदद करना है. जो बड़े शहरों में जाकर ट्रेनिंग नहीं ले पाते हैं.
ब्यूटी और सैलून व्यवसाय से जुड़े ऐसे लोगों का सम्मान किया जाएगा, जो विपरीत परिस्थितियों में भी काम करके अपने व्यवसाय को एक मुकाम दिया है. कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण मेकअप कम्पटीशन और फैशन शो होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर शहर के महापौर प्रमोद दुबे होंगे. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी जिलो से इस व्यवसाय से जुड़े लोग हिस्सा लेंगे.
आयोजन समिति में अमृत कौर, दीपक कुमार श्रीवास्तव और सुभाष चक्रवर्ती है. जो छत्तीसगढ़ प्रदेश के ब्यूटिशियन के लिए पहली बार ये आयोजन कर रहे है. इस आयोजन का मीडिया पार्टनर इलेक्ट्रोनिक मीडिया स्वाराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम डीजिटल मीडिया पार्टनर है.