Rajasthan Crime News: कोटा में शादी से पहले चोरों ने लाखों रुपयों के गहने पार कर दिए। मामला अनंतपुरा थाने का है। शादी समारोह में पहुंचे, एक शख्स की कार से दुल्हन को देने के लिए लाए गए, करीब 12 लाख रुपए की कीमत के गहने और नगदी चोरों पार कर दिया। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।

अनंतपुरा थाने के एएसआई बाबूलाल पारेता के अनुसार रामचरण धर्मशाला में मंगलवार को एक शादी थी। दुल्हन पक्ष के लोग मध्यप्रदेश के इंदौर से कोटा पहुंचे थे। उनकी कार धर्मशाला के बाहर ही खड़ी की थी। कार के डैशबोर्ड में दुल्हन को देने वाले जेवर और नगदी भी रखी हुई थी।

से ही पीड़ित और उनका परिवार अंदर गया, कुछ अज्ञात बदमाशों ने कार का कांच तोड़ डैशबोर्ड पर रखे बैग को पार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार बैग में करीब 180 ग्राम सोनें के जेवरात, चांदी के जेवर और एक लाख रुपए नगद थे। गहनों की कीमत कुल कीमत करीब 12 लाख रुपए के आसपास है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें