Jaipur News: जयपुर. करणी विहार थाना इलाके में स्थित एक मैरिज गार्डन से बदमाश लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी से भरा का बैग चोरी कर ले गया. जानकारी के अनुसार लगन-टीके के कार्यक्रम के समय पिता ने बैग को सोफे पर रखा था. जहां नजर बचाकर बदमाश सोफे पर रखा बैग चोरी कर ले गया. थाने में पीड़ित की ओर से चोरी का मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस ने बताया कि जगदम्बा नगर करणी विहार निवासी श्रवण कुमार भादू ने मामला दर्ज करवाया है कि उसका श्री बंधे बालाजी के नाम से बिल्डर का काम है. 23 नवम्बर को उसकी बेटी की शादी का कार्यक्रम गांधी पथ स्थित शगुन पैराडाइज मैरिज गार्डन में रखा था. शाम को लगन-टीका का कार्यक्रम चल रहा था.
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कंधे पर लटका बैग पास ही सोफे पर रख दिया. कुछ ही देर पर बारात के स्वागत के लिए बैग भूल कर चले गए. महज कुछ देर बाद ही याद आने पर बैग संभालने पर गायब मिला. काफी ढूंढने के बाद भी बैग नहीं मिला. नजर बचाकर बदमाश मौका पाकर सोफे पर रखा लाखों रुपए का बैग उठा ले गया. बैग चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बैग में 11 लाख रुपए नकद और करीब 7 लाख रुपए कीमत के जेवरात रखे थे. पुलिस मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही चोर की तलाश कर रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सनकी आशिक ने खेला खूनी खेल : प्रेमिका को मिलने बुलाकर बनाया शारीरिक संबंध, फिर उतारा मौत के घाट
- Railway Latest News: रायपुर से जबलपुर के लिए चलेगी वंदेभारत ट्रेन, जानिए रूट की डिटेल्स
- लोरमी नगर पालिका चुनाव : नामांकन रैली में बीजेपी ने दिखाई ताकत, डिप्टी सीएम अरुण साव की मौजूदगी में 18 पार्षद और अध्यक्ष प्रत्याशी ने भरा नामांकन
- Mahakumbh 2025 : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लगाई डुबकी, बोले- त्रिवेणी संगम में स्नान करना मेरे लिए आध्यात्मिक और मानसिक चेतना जागृत करने जैसी अनुभूति
- ‘मोदी आक्रांता महमूद गजनवी जैसे’, तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी की प्रधानमंत्री पर विवादित टिप्पणी, बीजेपी का चढ़ा पारा, माफी की मांग