Rajasthan News: जोधपुर. शहर के एयरपोर्ट स्थित पाबूपुरा बस्ती में रहने वाले एक युवक ने अपने चाचा की धमकी से आहत होकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. वह घर की दीवार बनाना चाहता था. चाचा की धमकी के बाद आहत हुए युवक ने फंदा लगा लिया. मृतक की मां की तरफ से पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का मामला दर्ज किया है. मामले में अग्रिम जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला प्रापर्टी विवाद का सामने आया है. युवक के पिता की भी पांच महिने पहले मौत त हो चुकी है.
एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि पाबूपुरा की रहने वाली गीता पत्नी मोहनलाल नायक ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका 23 साल का बेटा अनिल 25 नवंबर को अपने चाचा रामदेव के पास में गया और घर की दीवार बनाने को कहा था. तब उसके चाचा ने मना करने के साथ ही जान की धमकी देने के साथ हाथ-पैर तोड़ देने को कहा था. अनिल रात में आया और मां से कहा कि काका ने दीवार बनाने की बात को लेकर जान की धमकी दी है.
अनिल की मां की तरफ से दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र दो दिन तक उदास रहा और फिर उसने 27 नवम्बर को फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. रिपोर्ट में महिला ने अपने देवर रामदेव, उसके पुत्र उदय, नंदकिशोर उर्फ टिंकू रिंकू आदि पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए ज जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है. महिला के पति की पांच महिने पहले मौत हो चुकी है, जिस पर भी उसने संदेह जाहिर किया है. पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला प्रापर्टी विवाद का लग रहा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सनकी आशिक ने खेला खूनी खेल : प्रेमिका को मिलने बुलाकर बनाया शारीरिक संबंध, फिर उतारा मौत के घाट
- Railway Latest News: रायपुर से जबलपुर के लिए चलेगी वंदेभारत ट्रेन, जानिए रूट की डिटेल्स
- लोरमी नगर पालिका चुनाव : नामांकन रैली में बीजेपी ने दिखाई ताकत, डिप्टी सीएम अरुण साव की मौजूदगी में 18 पार्षद और अध्यक्ष प्रत्याशी ने भरा नामांकन
- Mahakumbh 2025 : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लगाई डुबकी, बोले- त्रिवेणी संगम में स्नान करना मेरे लिए आध्यात्मिक और मानसिक चेतना जागृत करने जैसी अनुभूति
- ‘मोदी आक्रांता महमूद गजनवी जैसे’, तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी की प्रधानमंत्री पर विवादित टिप्पणी, बीजेपी का चढ़ा पारा, माफी की मांग