एक बुजुर्ग दंपती ने अपनी बहू और उसके मायके वालों के खिलाफ मारपीट करने, गालीगलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस मामले की जांच कर रही है. नीति खंड-3 में रहने वालीं बुजुर्ग महिला ने बहू, उसके पिता व भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह 71 साल की है. उनके पति असिस्टेंट प्रफेसर के पद से रिटायर हैं.
उनका आरोप है कि बहू अपने मायकेवालों के साथ मिलकर आए दिन उन्हें प्रताड़ित करती है. वे काफी समय से उसके अत्याचारों को झेल रहे हैं, लेकिन अब उसने सारी हदें पार कर दी हैं. वह उन्हें गंदी गालियां देते हुए ताने मारती है, उन पर कूड़ा फेंक देती है, पानी डाल देती है. यह सब उसकी रोज की हरकतें हैं. इतना ही नहीं, कई बार उनके साथ मारपीट भी कर चुकी है. एक वार अपने ससुर को धक्का भी दे चुकी है, जिससे वह चोटिल हो गए थे.
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि बहू का कहना है कि अगर उन्होंने प्रॉपर्टी उसके नाम नहीं की तो वह परिवार के हर व्यक्ति को जेल भिजवा देगी. बहू के पिता और उसके भाई भी उन्हें आए दिन धमकाते हैं. बहू ने उनके खिलाफ कई बार विभिन्न जगहों पर जाकर शिकायत की, जिसको लेकर भी वे काफी परेशान हैं. इंदिरापुरम पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक