ज्यादा Antibiotic खाने से डैमेज हो सकता है लिवर, जानिए कब खानी चाहिए दवाइयां…

अक्सर लोग बुखार या कोल्ड-कफ के दौरान एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल करते हैं.

अगर आप भी ऐसा कुछ करते हैं तो बिल्कुल भी न करें.

'एंटी माइक्रो-बियल रेजिस्टेंस' यानि AMR दुनिया में हर साल 50 लाख लोगों की मौत होती है.

इस बात से अंदाजा लगा सकता है कि कोविड महामारी ने 3 साल में 70 लाख लोगों की मौत हो गई.

AMR की वजह से एक साल में 1 करोड़ लोगों की मौत हो गई.

क्या है AMR?

अगर कोई व्यक्ति बार-बार एंटीबायोटिक का इस्तेमाल कर रहा है तो बैक्टीरिया उस दवा के खिलाफ अपनी इम्युनिटी डेवलप कर लेती है.

इसे ही एंटी  माइक्रोबियल रेजिस्टेंस कहते हैं.

साथ ही साथ लिवर डैमेज होने का खतरा भी बढ़ जाता है.

जानिये छींक रोकना क्यों है खतरनाक? कही आप भी तो ऐसा नहीं करते…

WATCH MORE