UP Assembly Session. यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को योगी सरकार ने 26760 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया. इस दौरान सपाइयों ने काले कपड़े पहनकर जमकर हंगामा किया. इस पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सपा के सदस्य शोर मचा रहे हैं. इस पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने जवाब दिया कि हम सदन में शोर नहीं मचा रहे हैं. लेकिन, जब सरकार बहरी हो जाए तो हम उसे जगाने की कोशिश कर रहे हैं.
साथ ही अखिलेश यादव ने उनकी पार्टी के सदस्यों की ओर से पूछे गए सवाल पर सरकार के मंत्री के गोलमोल जवाब पर भी तल्ख टिप्पणी की. कहा, कि सरकार बार-बार रेवेन्यू सरप्लस होने की बात करती है. लेकिन, इससे किसानों को कोई फायदा होता नहीं दिख रहा. खेती-किसानी के उपकरणों पर 18 फीसदी जीएसटी वसूली जा रही है. क्या जब रेवेन्यू सरप्लस है तो खेती-किसानी के उपकरणों पर जीएसटी की दर कम नहीं होनी चाहिए. क्या सरकार ऐसा कोई कदम उठाने जा रही है.
इसे भी पढ़ें – योगी सरकार के अनुपूरक बजट पर शिवपाल सिंह यादव ने कसा तंज, कहा- आंकड़ों और अफसरों की फाइलों में सूबे का मौसम गुलाबी
अखिलेश यादव ने कहा कि जब रेवेन्यू सरप्लस है तो किसानों को सुविधा मिलनी चाहिए. दूसरे दिन का सत्र शुरू होने से पहले सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार विपक्ष का सामना नहीं करना चाहती है. इसका उदाहरण है ये कम समय का सत्र. सरकार विपक्ष के सवालों को सुनना नहीं चाहती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक