MP Election Special: बीजेपी-कांग्रेस की हार जीत पर लगी लाखों की शर्त, स्टांप पेपर पर लिखकर चेक भी किया जमा
मध्य प्रदेश में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ जाएंगे, जिसके बाद पता लग ही जाएगा कि किसकी सरकार बनेगी.
नतीजों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सट्टा बाजार से लेकर आम आदमी तक इस चुनाव का आकलन करने में लगा हुआ है.
कोई शिवराज सिंह चौहान सरकार की वापसी बता रहा है तो वहीं कुछ लोगों का दावा है कि प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार आने वाली है.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक स्टांप पेपर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें भाजपा और कांग्रेस की हार जीत को लेकर दो पक्षों ने एक लाख रुपये का दांव लगाया है.
मामला एमपी के नरसिंहपुर जिले का है. इकरारनामा में शर्त लगाने वालों में पूर्व सरपंच धनीराम भलावी और नीरज मालवीय है.
वायरल पत्र में देखा जा सकता है कि ये शर्त 22 नवंबर को 50 रुपए के स्टांप पर लगाई गई है. जिसमें कांग्रेस और बीजेपी की हार जीत पर एक लाख रुपये की शर्त लगी है.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर नीरज मालवीय धनीराम को शर्त के 1 लाख देंगे तो वहीं यदि प्रदेश में बीजेपी की सत्ता एक फिर से आती है तो धनीराम, नीरज को शर्त के 1 लाख रुपए देंगे.
इस शर्त को लगाने वाले धनीराम भलावी और नीरज मालवीय द्वारा अपने-अपने चेक इस शर्त के गवाह अमित पांडे के पास जमा कर दिए गए हैं.