Rajasthan Election Result : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 3 दिसंबर को मतगणना हो गई है। इस दौरान उदयपुर की 8 विधानसभा सीटों में सबसे पहले उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र का परिणाम सामने आएगा। वहीं सलूम्बर का परिणाम सबसे अंत में आएगा। सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 25 राउण्ड में पूरी होगी। वहीं उदयपुर शहर में सबसे कम 17 राउण्ड में ही अंतिम परिणाम सामने आ जाएगा।
मतगणना के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने अधिकारी नियुक्त करते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये। इसके अनुसार मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय आर्टस् कॉलेज परिसर में शुरू होगी।
मतगणना में नियुक्त कर्मचारियों को सुबह 6.30 बजे से पहले मतगणना स्थल पर उपस्थिति होना होगा। अंतिम समय में तय होने वाली टेबल मतगणना में लगे कार्मिकों को समय से पूर्व पता नहीं लगेगा कि उन्हें कौनसी टेबल पर बैठकर मतगणना करनी है।
इतने राउंड तक चलेगी मतगणना
उदयपुर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए दो-दो कक्ष निर्धारित हैं। इसमें झाडोल विधानसभा के लिए 14 टेबल लगेंगी। वहीं गोगुन्दा, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण मावली व वल्लभनगर के लिए 12-12, उदयपुर शहर के लिए 10 तथा सलूम्बर के लिए 9 टेबल लगेंगी. सलूम्बर में 25, खेरवाड़ा में 23, गोगुन्दा, झाडोल व वल्लभनगर में 21-21, उदयपुर ग्रामीण व मावली में 19-19 तथा उदयपुर शहर की मतगणना 17 राउण्ड में पूर्ण होगी। गोगुन्दा में 288, झाडोल में 290, खेरवाड़ा में 314, उदयपुर ग्रामीण में 265, उदयपुर शहर में 216, मावली में 264, वल्लभनगर में 281 तथा सलूम्बर में 296 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सनकी आशिक ने खेला खूनी खेल : प्रेमिका को मिलने बुलाकर बनाया शारीरिक संबंध, फिर उतारा मौत के घाट
- Railway Latest News: रायपुर से जबलपुर के लिए चलेगी वंदेभारत ट्रेन, जानिए रूट की डिटेल्स
- लोरमी नगर पालिका चुनाव : नामांकन रैली में बीजेपी ने दिखाई ताकत, डिप्टी सीएम अरुण साव की मौजूदगी में 18 पार्षद और अध्यक्ष प्रत्याशी ने भरा नामांकन
- Mahakumbh 2025 : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लगाई डुबकी, बोले- त्रिवेणी संगम में स्नान करना मेरे लिए आध्यात्मिक और मानसिक चेतना जागृत करने जैसी अनुभूति
- ‘मोदी आक्रांता महमूद गजनवी जैसे’, तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी की प्रधानमंत्री पर विवादित टिप्पणी, बीजेपी का चढ़ा पारा, माफी की मांग