Rajashan News: श्रीगंगानगर. जयपुर से श्रीगंगानगर अपनी छोटी बहन की शादी में आई एक युवती के लाखों के स्वर्ण जेवरात चोरी हो गए. युवती के पिता मनोज नागपाल निवासी शंकर कॉलोनी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
प्रॉपर्टी डीलर मनोज नागपाल (57) ने बताया कि उसकी छोटी बेटी की शादी 10 नवंबर को थी. उसकी बड़ी बेटी हिना नागपाल (पत्नी शुभम चुचरा) जयपुर से प्राइवेट बस द्वारा 5 नवंबर को सुबह उनके घर आई थी. उसने बैग में एक डिब्बे में 10-12 तोले सोने के जेवरात रखे थे. इनमें दो कंगन और एक हार सेट आदि गहने शामिल थे. हिना ने दो- तीन बार बैग में अन्य सामान को निकाला और रखा. तब डिब्बा उसमें रखा हुआ था. उसने डब्बा खोलकर नहीं देखा.
शादी के एक फंक्शन में गहने पहनने के लिए हिना ने 7 नवंबर को डिब्बा खोला तो उसमें गहन नहीं मिले. उन्होंने इधर-उधर काफी पूछताछ की. घर परिवार में आए हुए रिश्तेदारों आदि से भी गहनों के बारे में पूछा. घर में काम करने वाली महिला और शादी में आए अन्य लोगों से भी जानकारी ली, लेकिन गहनों का कुछ पता नहीं चला. इस बीच में शादी में व्यस्त हो गए.
मनोज नागपाल ने कहा कि इतने दिन बीतने पर भी गहनों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा. आखिरकार उन्होंने कल सदर थाना में रिपोर्ट दे दी. जिस बस में हिना जयपुर से श्रीगंगानगर आई थी, उसे बस के चालक परिचालक तथा उसे रात को सफर करने वाले यात्रियों से भी पूछताछ की. मनोज ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद हिना वापस जयपुर चली गई थी. अब मुकदमा दर्ज होने पर आज जयपुर से वापस आकर पुलिस को अपने बयान भी दर्ज करवा दिए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सनकी आशिक ने खेला खूनी खेल : प्रेमिका को मिलने बुलाकर बनाया शारीरिक संबंध, फिर उतारा मौत के घाट
- Railway Latest News: रायपुर से जबलपुर के लिए चलेगी वंदेभारत ट्रेन, जानिए रूट की डिटेल्स
- लोरमी नगर पालिका चुनाव : नामांकन रैली में बीजेपी ने दिखाई ताकत, डिप्टी सीएम अरुण साव की मौजूदगी में 18 पार्षद और अध्यक्ष प्रत्याशी ने भरा नामांकन
- Mahakumbh 2025 : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लगाई डुबकी, बोले- त्रिवेणी संगम में स्नान करना मेरे लिए आध्यात्मिक और मानसिक चेतना जागृत करने जैसी अनुभूति
- ‘मोदी आक्रांता महमूद गजनवी जैसे’, तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी की प्रधानमंत्री पर विवादित टिप्पणी, बीजेपी का चढ़ा पारा, माफी की मांग