Rajasthan News: श्रीगंगानगर. राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के कार्यक्रम राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम आंकलन प्रथम के दौरान स्कूलों का निरीक्षण न करने वाले शिक्षा अधिकारियों को शिक्षा निदेशालय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. प्रदेश में चल रहे इस कार्यक्रम में जहां शिक्षा विभाग लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है.
वहीं, शिक्षा विभाग के अधिकारी इस दौरान कोताही बरत रहे हैं. जानकारी के अनुसार अतिरिक्त शिक्षा निदेशक अशोक कुमार ने राज्य की विभिन्न डाइट में कार्यरत 110 शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जबाब मांगा है. जबाब न देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय स्कूलों में चल रहे राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम आंकलन प्रथम को लेकर शिक्षा निदेशालय ने 30 अक्टूबर को शाला संबलन एप्प पर निरीक्षण करने व आरकेएसएमबीके आंकलन परीक्षा प्रथम का विद्यालयों में जाकर निरीक्षण करने के आदेश जारी किए थे. इसके अंतर्गत डाइट में कार्यरत शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी.
वहीं शिक्षा अधिकारियों द्वारा दिए गए निरिक्षणों का परीक्षण करने पर पाया गया कि शिक्षा अधिकारियों ने विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया. जिस पर शिक्षा निदेशालय ने कर्मचारियों के कार्य को राजकीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता व गंभीर लापरवाही माना. विभाग ने अधिकारियों को नोटिस जारी कर 15 दिन में लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने की बात कहते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल