बदायूं. यूपी के बदायूं से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. मूसाझाग थाना क्षेत्र के खासगांव मूसाझाग निवासी लाइनमैन पन्नालाल की बेटी की बुधवार को शादी थी. इसके लिए कासगंज के सोरों के गांव लहरा से बारात आई थी. बरात चढ़त और द्वारचार के बाद बराती खाना खाने चले गए. इस दौरान दूल्हे के चाचा और तीन बाराती थाली लेकर जहां खाना बन रहा था, वहां पहुंच गए. दूल्हे के चाचा ने कहा कि पूड़ी ठंडी क्यों हैं? और हलवाई पर कड़ाही का खौलता तेल पलट दिया.

जानकारी के अनुसार ग्राम मूसाझाग निवासी पन्नालाल विद्युत निगम में लाइनमैन हैं. मंगलवार रात उनकी बेटी की शादी थी. बारात कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव लहरा से आई थी. बरात चढ़ने के बाद सभी बराती और रिश्तेदार खाना खा रहे थे. बताते हैं कि इसमें हलवाई तरुण के साथ गिधौल निवासी कारीगर राजेश भी काम कर रहा था. आरोप है कि दूल्हे के चाचा तीन-चार लोगों के साथ आए और पूड़ी गर्म न होने पर भड़क गए. उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें – हलवाई के साथ पूड़ी बेलने गई महिला के साथ पांच लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

जब उसने विरोध किया तो उन्होंने नजदीक में सेंकी जा रही पू़ड़ी की कड़ाही उसकी ओर लौट दी, जिससे राजेश गंभीर रूप से झुलस गया. इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए. इसकी सूचना पर युवक के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए. वह राजेश को जिला अस्पताल ले गए. उन्होंने तीन बारातियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक