चंडीगढ़. कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के दौरान वन मंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत के अमलोह स्थित घर पर ईडी द्वारा छापा मारा गया है।

बताया जा रहा है कि छापेमारी अभी चल रही है, इस दौरान किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक यह भी पता चला है कि साधु सिंह धर्मसोत के साथ ही ठेकेदार हरमोहिंदर सिंह के घर भी ई.डी. द्वारा छापेमारी की गई है।

पता लगा है कि यह छापेमारी वन विभाग में पेड़ों को कटने से बाद बेचने के आरोप में हुए घोटाले के मामले में की गई है। इस दौरान ई.डी. द्वारा कई दस्तावेज कब्जे में लिए गए है। बता दें कि इससे पहले भी साधू सिंह धर्मसोत के घर ई.डी. द्वारा छापेमारी की गई थी।