
शामली. शासन ने शामली के सीडीओ रंजित सिंह को निलंबित कर दिया. सरकारी योजनाओं को गति देने में रुचि नहीं लेने, रिश्वत प्रकरण में कार्रवाई नहीं करने और बैठकों से नदारद रहने पर एक्शन लिया गया है. इसके अलावा रिश्वत मांगने के कारण विभाग की छवि धूमिल करने पर डीडीओ रजत यादव को भी निलंबित किया गया है.
डीएम की संस्तुति पर दोनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. राज्यपाल के आदेश से संयुक्त सचिव प्रहलाद बरनवाल ने देर रात निलंबन का आदेश जारी किया. आदेश में कहा कि मुख्य विकास अधिकारी शामली में तैनात रंजित सिंह विभागीय कार्यों, योजनाओं को गति देने में कोई रुचि नहीं ले रहे. विभागीय योजनाओं का अनुश्रवण न करने, जिले में समय-समय पर आयोजित होने वाली समीक्षा बैठकें में योजनाओं की प्रगति आख्या से उच्चाधिकारियों को अवगत नहीं कराते, मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना निराश्रित गोवंश संरक्षित करने में भी लापरवाही बरती गई. इसके अलावा भारत संकल्प यात्रा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा बैठकों से नदारद रहते हैं.
इसे भी पढ़ें – Meerut News : कबाड़ की दुकान में हुआ विस्फोट, हादसे में मालिक की मौत, दो घायल
यही नहीं, जिला विकास अधिकारी रजत यादव और उनके लिपिक द्वारा रिश्वत प्रकरण में भी सीडीओ ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. जिला विकास अधिकारी कई दिन तक नदारद रहे. जिलाधिकारी को कई मामलों में मांगने के बावजूद भी स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराया गया. शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने के कारण जिले के विकास योजनाओं पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था. भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई नहीं करने पर विभाग की छवि भी धूमिल हुई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक