रायपुर. मरवाही में भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य एवं एक वरिष्ठ नेता द्वारा विधायक अमित जोगी को स्वयं का बच्चा पैदा करने के बजाय मरवाही में पड़ोसियों के घर बच्चा पैदा होने पर पटाखे फोड़ने वाला बताया. वहीं पाटन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के विधानसभा प्रभारी और उनके खास द्वारा अमित जोगी के चरित्र पर टिप्पणी की गई. इस बयान पर पलटवार करते हुए अमित जोगी ने कहा कि इस तरह के निजी और बिलो द बेल्ट ब्यानबाजी, व्यक्ति की गिरी हुई और दूषित सोच का नमूना है. उन्होंने कहा कि जिन भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने मेरे निजी जीवन पर ब्यान दिए हैं, वो किस तरह के संस्कार और परिवार में पले बढ़े होंगे यह दर्शाता है.

जोगी ने आगे कहा कि मरवाही का हर बच्चा, मेरा बच्चा है, उनके पैदा होने पर पटाखे जलाऊँ, खुशियाँ मनाऊं, इससे भाजपा नेताओं के दिलों में क्यों आग लग रही है? जोगी ने कहा कि भाजपा के नेता अपनी जुबान लंबी करने के चक्कर में अपनी सोच छोटी कर बैठते हैं और भूल जाते हैं कि भाजपा ने जब मरवाही की एक बैगा माँ को मारा था तो अमित जोगी और उसकी पत्नी ऋचा जोगी ने ही उस असहाय बच्चे को अपनाया और पाला.

उन्होंने कहा कि हार का डर झलक रहा है. अमित जोगी भाजपा और कांग्रेस को खल रहा है. उनके विरुद्ध एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत ब्यानबाजी की जा रही है. अमित जोगी को विवादास्पद बनाया रखना दोनों दलों का एक सूत्रीय कार्यक्रम है. दोनों दलों के कुछ नेताओं ने जितना उन्हें रोकने का प्रयास किया वो उतना ही आगे बढ़े और आगे बढ़ते रहेंगे. मरवाही और पाटन में दोनों दलों को शिकस्त खानी पड़ेगी. हमने पूरी तैयारी कर ली है.

बता दें कि मरवाही विधानसभा में भाजपा के कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कार्यसमिति के सदस्य जगन्नाथ पाणिग्राही ने भरे मंच में मरवाही विधायक अमित जोगी  के पुरुषार्थ को चुनौती देते हुए कहा था कि खुद बच्चा पैदा करके दिखाएं, पड़ोस के बच्चे पैदा होने पर पटाखे फोड़ने जाते हैं.