सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। अभी तक जो रुझान सामने आए हैं, उसके अनुसार बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बना रही है। 135 सीट बीजेपी जीत कर सरकार बना रही है। यह संख्या 150 तक जा सकती है।

शिवराज कैबिनेट बैठक को लेकर कांग्रेस के आरोप पर मंत्री भूपेंद्र सिंह कहा कि आचार संहिता के नियमानुसार कैबिनेट बैठक हुई है। बैठक में हमारे द्वारा जो काम किये गए औऱ हमारे द्वारा जो काम किए जाने है, उन पर चर्चा की गई है। इधर
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 3 दिसंबर के बाद हम फिर सरकार बना रहे हैं। 125 से 150 सीट हम जीत रहे हैं, यह मेरा एग्जिट पोल है। कैबिनेट बैठक को लेकर कहा कि यह इस टर्म की आखिरी कैबिनेट बैठक थी। इस बैठक में सरकार के कार्यकाल पर चर्चा की गई। कोरोना कल में जिस तरीके से बीजेपी ने लोगों की सेवा की है, वह अपने आप में ऐतिहासिक है।लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना इन सब योजनाओं को लेकर बैठक में चर्चा हुई है। कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाना, मजदूरों की सेवा करना, वहां से आगे चलते हुए गरीब कल्याण की योजनाएं, बहनों के सशक्तिकरण की योजनाएं इन सब योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हम सबके साथ चर्चा की।

Read more- MP चुनाव परिणाम और सरकार बनने के पहले उमा भारती का सनसनीखेज बयान: पीएम की तारीफ कर कही मन की बात, बोली- CM पद छोड़ने के बाद हो गई थी मेरी घेराबंदी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus