सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP assembly election) के लिए प्राप्त मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। इसके पहले 10 नवंबर को तेलंगाना राज्य में विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही पूरे देशभर में हुए चुनाव के लिए एक्जिट पोल आएगा। एक्जिट पोल आने के पहले सभी पार्टियों के जीत हार को लेकर अपने अपने दावे है। इसी बीच एमपी के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा (Congress MLA PC Sharma) ने चुनाव परिणाम और नई सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है।

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा है कि बीजेपी का समय खत्म, कांग्रेस का समय शुरू हो रहा है। आज (30 नवंबर) शाम 5 बजे से कांग्रेस का समय शुरू हो जायेगा। कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की जमीन खिसक चुकी है। बीजेपी के मंत्री अलग अलग आंकड़े एग्जिट पोल को लेकर बता रहे हैं। इन्हें पता ही नहीं है कि वस्तुस्थिति क्या है। जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। उन्होंने दावा किया है कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बना रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus