Rajasthan News: शिक्षा की नगरी कोटा में बुधवार को एक और कोचिंग छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की निशा यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार छात्रा नीट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रही थी।
बता दें कि 2 दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के रहने वाले फोरिद हुसैन ने भी सुसाइड किया था, वह भी यहां पर नीट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था। बुधवार को पिता ने बात की थी। जब पिता ने दोबारा कॉल किया तो छात्रा से संपर्क नहीं हो सका। फिर पिता ने हॉस्टल स्टाफ को बेटी से बात करने की बात कही, मगर निशा ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद हॉस्टल स्टाफ ने पिता के कहने पर पुलिस को इसकी जानकारी दी।
हॉस्टल स्टाफ की सूचना पर जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, कमरे का गेट तोड़ा। निशा फांसी पर लटकी हुई थी। अभी तक की जांच पड़ताल में सामने आया कि इसके पहले निशा यादव कोटा शहर के इंदिरा विहार इलाके में रहा करती थी और 18 नवंबर को ही उसने इंदिरा विहार छोड़कर महावीर नगर फर्स्ट में हॉस्टल में कमरा लिया था। पिता ने ही 23 नवंबर को उसका हॉस्टल शिफ्ट कराया था। पुलिस ने छात्रा का शव कब्जे में ले लिया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 06 February Horoscope : इस राशि के छात्रों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन, जानें आपके लिए क्या है खास …
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की