इमरान खान, खंडवा. मध्य प्रदेश में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव का परिणाम आएगा. इधर, नतीजों से पहले प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भगवान शिव की शरण में तीर्थनगरी ओंकारेश्वर पहुंचे. जहां उन्होंने पत्नी साधना सिंह के साथ भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन कर पूजा अर्चना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्र उपचार के बीच भगवान ओंकारेश्वर का जलाभिषेक किया.

खंडवा पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ओंकारेश्वर में राजनीतिक सवालों से बचते हुए नजर आए. मीडिया से बातचीत में कहा कि देश व प्रदेश की खुशहाली के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की है. सभी की प्रगति हो और देश उन्नति करें यही भोले बाबा से मांगा है.

चुनाव के आगामी परिणामों को लेकर किए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “मंदिर में परिणाम का क्या काम?” यह कहते हुए सीएम ने राजनीतिक सवालों को टाल दिया. वहीं उन्होंने ओंकारेश्वर में बनी आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा और एकात्म धाम को लेकर कहा कि एक दिन पूरा देश और पूरी दुनिया के लोग यहां पर आएंगे और अपनी आध्यात्मिक चेतना को जागृत कर मानसिक शांति प्राप्त करेंगे.

MP PSC 2022 की मुख्य परीक्षा: 8 से 13 जनवरी को होगी, लोक सेवा आयोग ने जारी किया नया एग्जाम शेड्यूल

गौरतलब है कि प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं. 17 नवंबर को 230 विधानसभा (MP Election 2023) सीटों पर मतदान हुआ. प्रदेश में एक फेज में वोटिंग हुई. 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएगा. ऐसे में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 116 का जादुई आंकड़ा पार करना होगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus