शादी की कई ऐसी रस्में जिनका महत्व दंपत्ति को जरूर जानना चाहिए.

दुल्हन, दूल्हे के बाई ओर बैठती है तभी शादी पूर्ण मानी जाती है.

माना जाता है कि, शिवजी के बाएं अंग में स्त्री की उत्पत्ति हुई थी.

और ये स्थान अर्धागिनी का होता है, इसालिए वर के बाई ओर वधु बैठती है

बाएं हाथ को प्रेम और सौहार्द्र का प्रतीक माना जाता है, वर के बाई ओर वधु के बैठने से वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है.

विवाह के समय दुल्हन माता लक्ष्मी और दुल्हा भगवान विष्णु का रूप माना जाता है.

Aghan Guruwar 2023: इस अगहन गुरुवार मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, परिवार में होगा सुख-समृद्धि का वास

READ MORE