रायपुर। राष्ट्रपति पद की यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार बुधवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची, जहां उन्होंने कांग्रेस के विधायकों और सांसदों से मुलाकात करते हुए अपने पक्ष में वोट दिए जाने का समर्थन मांगा. जिसके बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की. छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के साथ उन्होंने अपनी बात की शुरूआत करते हुए कहा कि 17 विपक्षी पार्टियों ने मिलकर मुझे प्रत्याशी बनाया है.मैं सभी पार्टियों का आभार जताती हूँ….
मीरा कुमार ने कहा कि आज सर्वधर्म एक की विचारधारा को आघात पहुँचाया जा रहा है. देश में दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ा है, हम उनकी आवाज उठाना चाहते हैं.
मीरा कुमार ने कहा कि ये चुनाव विचारधारा का है, इससे पहले कभी इस तरह के चुनाव नहीं हुए है. उन्होंने कहा कि देश के सामने आज एक मौका है, वो बेहतर उम्मीदवार को चुने. मीरा कुमार ने कहा कि दलित बनाम दलित के नाम पर चुनाव कराने से मुझे दुख भी है और खुशी भी. एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद पर पूछे गए सवालों का जवाब देने से इंकार करते हुए मीरा कुमार ने कहा कि वे एनडीए प्रत्याशी पर कुछ नहीं बोलना चाहतीं.