नई दिल्ली- बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा है कि मिशन 65 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए संगठन ने तय किया है कि केंद्र और राज्य की योजनाओं का व्यापक पैमाने पर प्रचार किया जाएगा. पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता प्रदेश के एक-एक गांव में जाकर लोगों से मिलेगा. उन्होंने बताएगा कि केंद्र में मोदी के आने के बाद और राज्य में सत्ता की तीन पारी में क्या परिवर्तन आया है. गांव,गरीब और किसानों के हालात पहले कैसे थे और आज उसमें कितना सुधार आया है. राज्य के विकास की दशा और दिशा पर भी लोगों के बीच आंकड़ें पेश किए जाएंगे.
कार्यकारिणी की बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि- हम चुनाव को चुनौती के रूप में लेते हैं. कोई भी चुनाव आसान नहीं होता, लेकिन इतना जरूर है कि हमारी तैयारी जीत के लक्ष्य को लेकर चल रही है. रमन ने कहा कि पिछले तीन चुनाव में हमने 49 सीटें जीती हैं, लेकिन इस बार लक्ष्य 65 से ज्यादा सीटें जीतने का है. लेकिन सरकार के काम, संगठन की मेहनत और कार्यकर्ताओं का उत्साह बताता है कि हम अपना लक्ष्य पूरा कर सत्ता में आएंगे. बीजेपी की सरकार राज्य में बरकरार रहेगी.
रमन ने माना कि राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस से ही है, लेकिन बावजूद इसके अजीत जोगी की नई पार्टी जोगी कांग्रेस तीसरी शक्ति के रूप में चुनावी टक्कर जरूर देगी.