Car Safety Tips:  कार में आग लगने के ये हैं सबसे बड़े कारण

चलती कार में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि इंजन में खराबी, शॉर्ट सर्किट या फ्यूल रिसाव.

चलिए जानते हैं कि, चलती कार में क्यों लग जाती है आग?

टक्कर, फ्यूल लीकेज, टायर फटने या बिजली के खराब होने की स्थिति में कार में आग लग सकती है.

इससे बचने के लिए आपको अपनी गाड़ी अधिक पॉवर लेने वाले एक्स्ट्रा एक्सेसरीज को नहीं लगवाना चाहिए.

कई बार वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से भी कार में आग लग जाती है

इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज न लगवाएं और समय समय पर मैकेनिक से अपनी गाड़ी की जांच जरूर करवाते रहें.

Car Safety Tips: कार में आग लगने के ये हैं सबसे बड़े कारण, कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती

READ MORE