लड़कियों और महिलाओं में पायल पहनना आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि.

शादी के बाद पायल पहनना जरूरी क्यों हो जाता है नहीं तो चलिए जानिते है...

हिंदू धर्म में पायल को सोलह श्रृंगारों में से एक माना गया है और इसे महिलाओं के सुहाग से जोड़ा गया है.

लेकिन इसके पीछे धार्मिक के अलावा वैज्ञानिक कारण भी है

चांदी की पायल पहनने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बना रहता है

इसके अलावा चांदी की पायल पहनने से पैरों में दर्द कम होता है और हड्डियां मजबूत होती हैं

कई लोगों का मानना है कि पायल पहनने से पैरों में सूजन नहीं होती है.

पायल को सुहाग से भी जोड़कर देखा जाता है, यही वजह है कि हमेशा चांदी की पायल पहनने का ही विधान है.

T.V शो में हिट, और बिग बॉस में फ्लॉप रहे ये Stars…

WATCH MORE