राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर गुरुवार को तमाम सर्वे एजेंसी ने एग्जिट पोल जारी कर दिए। इसमें कुछ में भाजपा तो कुछ में कांग्रेस की सरकार बनते हुए दिखाया गया है। लेकिन राज्य में किसकी सरकार बनेगी इसकी तस्वीर 3 दिसंबर को ही साफ होगी। इस बीच भाजपा और कांग्रेस ने मतगणना वाले दिन के लिए खास तैयारियां की हैं।

दरअसल, भाजपा रिजल्ट (3 दिसंबर) वाले दिन के लिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रूम बना रही है। यहां पार्टी के दिग्गज नेता कमान संभालेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद सहित अन्य नेता शामिल रहेंगे।

क्या है बीजेपी की तैयारी ?

– प्रदेश कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम सुबह से हो जाएगा शुरू। 
– हर चरण की मतगणना रुझान पर बड़े नेताओं की सीधी नजर। 
– काउंटिंग एजेंटों की शिकायतों के निदान पर रहेगा जोर। 
– कंट्रोल रूम में रहेगी विधि विशेषज्ञों की टीम। 
– जरूरत पड़ने पर प्लान-बी पर फोकस। 

कांग्रेस की भी तैयारियां चाक-चौबंद

वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी कुछ इसी तरह की तैयारियां की हैं। प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यहां रिजल्ट के समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

क्या है कांग्रेस की तैयारी ?

– कमलनाथ के बंगले के साथ पीसीसी से कंट्रोलिंग।
– कांग्रेस टीम के जरिए काउंटिंग एजेंटस के संपर्क में रहेगी। 
– शिकायतों के निदान पर रहेगा जोर। 
– आपत्तियों को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा देंगे विधिक राय। 
– जरूरत पड़ने पर प्लान-बी पर फोकस। 

रिजल्ट वाले दिन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने जिले स्तर पर तैयारियां की हैं। इसमें सभी जिला मुख्यालयों पर होने वाली मतगणना पर नजर रखी जाएगी। दोनों पार्टियों के हाईकमान ने प्रत्याशियों और संगठन पदाधिकारियों को सीधे संपर्क में रहने के लिए कहा है।

bjp-congres
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक