सुनील जोशी, अलीराजपुर। जिले के बहुचर्चित कठ्ठीवाड़ा गबन कांड के प्रभारी लेखापाल फरार आरोपी कमल राठौर पर पुलिस प्रशासन ने पांच हजार का इनाम घोषित किया है। आरोपी के बारे में सूचना देने या गिरफ्तारी करवाने वाले को पुलिस विभाग की ओर से इनाम दिया जाएगा। 20 करोड़ से अधिक राशि गबन मामले में आरोपी 24 नवंबर से फरार है। इस मामले के कुल छह आरोपियों में से पांच को अग्रिम जमानत मिल चुकी है।

यह है मामला

अलीराजपुर के कट्ठीवाड़ा बीईओ कार्यालय में संदिग्ध खातों में हुए 20.47 करोड़ रुपए भुगतान के मामले में 24 नवंबर को पुलिस ने धारा 420 व 409 में एफआईआर दर्ज की है। इसमें बीईओ कार्यालय के प्रभारी लेखापाल कमल राठौड़, तीन तत्कालीन प्रभारी बीईओ, पूर्व लेखापाल, एक प्रधान अध्यापक को आरोपी बनाया गया है। लेखा विभाग भोपाल ने आईएफएमआईएस में उपलब्ध कोषालयीन रिकॉर्ड का परीक्षण करवाया था। इसमें पता चला कि आलीराजपुर कोषालय से संबंधित आहरण व संवितरण अधिकारी बीईओ कट्ठीवाड़ा से लेखा सहायक कमल राठौर के डीडीओ कोड 4902506054 से खातों से भुगतान हुआ। खातों में हुए भुगतान संदिग्ध व धोखाधड़ी की श्रेणी में मिले। इसके चलते वित्तीय वर्ष व पांच वर्षों 2018-19 से 2023-24 के समस्त भुगतानों की जांच 16 अगस्त 2023 को शुरू की गई थी। मामले में जांच पूरी होने के बाद कलेक्टर ने एफआईआर करने के निर्देश सहायक आयुक्त आजाक विभाग को दिए थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus