नितिन नामदेव, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने ऑनलाइन सट्टा के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, ए.पी.के., टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यू.आर.एल. इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है. सीएम बघेल के पीएम मोदी को पत्र लिखने जाने पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पूरे पांच साल निकल गए, कल कांग्रेस पार्टी की सत्ता से विदाई हो जायेगी. मुख्यमंत्री ने केवल पत्र लिखने के अलावा किया क्या है, कितने पत्र अब तक लिख चुके है.
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि पूरे पांच साल निकल गए. कल कांग्रेस पार्टी की सत्ता से विदाई हो जायेगी. मुख्यमंत्री ने केवल पत्र लिखने के किया क्या है, कितने पत्र अब तक लिख चुके है. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बनाया है. छत्तीसगढ़ के प्रति कोई विजन नहीं रखा, बिना विजन के सरकार चली. कांग्रेस की नीति और नियत खराब रही. कांग्रेस हाईकमान कैसे खुश रहे पूरा पांच साल इसी में निकल दिया. भ्रष्टाचार का पैसा है, मोटोरा बांध-बांध कर उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को भेज दिया. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बंगाल बना दिया है. केवल पत्र लिखने के अलावा कुछ नहीं किया. Read More: ऑनलाइन बैटिंग मामला : इंस्टाग्राम और टेलीग्राम को बैन करने सीएम भूपेश बघेल ने PM मोदी को लिखा पत्र …
मतगणना के बाद सर्टिफिकेट लेकर रायपुर पहुंचे वाले चर्चाओं पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कल की परिस्थितियों के ऊपर निर्भर है. प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी आज रायपुर आएंगे संभावित है. इसके बाद दिशा निर्देश जारी करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक