कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास वन परिक्षेत्र के सेंन बसाई गांव से सटे जंगल में शुक्रवार को एक तेंदूए को झाड़ियों में फंदे में फंसा हुआ ग्रामीणों ने देखा। जिसके बाद रेस्क्यू के लिए कूनो नेशनल पार्क से डॉक्टर की टीम बुलाई गई थी। लेकिन डॉक्टर तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर उसे बंधन से आजाद करते, इससे पहले ही तेंदुआ खुद से फंदे से आजाद होकर मौके से फरार हो गया। 

Wild Animal: पिंजरे में कैद हुआ खूंखार तेंदुआ, 7 दिनों बाद ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

बताया जा रहा है कि तेंदुए के पैर में अब भी फंदे का एक हिस्सा फंसा हुआ है। रेंजर शैलेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि डॉक्टर की टीम रात करीब 10:30 बजे मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन इस दौरान तेंदुआ झाड़ियां में दिखाई नहीं दिया था वह मौके से निकल गया था। 

20 दिनों से 45 फीट गहरे कुएं में लटका रहा फंसा, सर्प मित्र ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

उन्होंने बताया कि इसके बाद जेसीबी की मदद से झाड़ियों को हटाकर कुछ दूर तक तेंदुए की तलाश की गई थी, जहां तेंदुआ कुछ दूर आगे झाड़ियां के पास सोया हुआ था। जेसीबी के शोर के बाद तेंदुआ उठकर जंगल की तरफ भाग गया। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus