रायपुर. पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस के भारत बंद का व्यापाक असर राजधानी रायपुर में भी देखा गया. सदर लाइन इलाके की दुकाने सहित स्कूल कॉलेज भी बंद रहे. सुबह से ही कांग्रेस के दिग्गज नेता सहित कार्यकर्ता बंद कराने निकले. शहर के जयस्तंभ चौक पर नुक्कड़ नाटक के जरिये विरोध भी जताया गया. इसके अलावा कई जगहों पर अनोखे ढंग से प्रदर्शन करते हुए भी नजर आए.
इस दौरान रेलवे स्टेशन के पास खुली शराब दुकान को देखकर कांग्रेस नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ दुकान बंद कराने पहुँच गए. कांग्रेसियों को आते देख दुकानदार ने शटर गिरा दिया. जिसके बाद तो कांग्रेसी काफी आक्रोशित हो गए और दुकान का शटर पीटते नजर आये और तोड़फोड़ करते रहे. जिससे दुकान को भी काफी नुकसान हुआ है.
वहीं कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय ने कहा कि जब पूरा भारत बंद है तो शराब दुकान क्यों खोली गई है. जो सबसे गन्दी चीज है उस दुकान को सरकार ने खोल रखा है. पहले से यह कहा गया था कि हमारे द्वारा शराब दुकानों को बंद कराया जायेगा. उसी के अनुरूप ये विरोध किया गया है.