हिमांशु सिंह, रायपुर. चंद घंटों में तय हो जाएगा कि, छत्तीसगढ़ में सत्ता के सिंहासन पर कौन बैठेगा और किसे 5 साल इंतजार करना होगा. वोटों की गिनती के साथ नेताओं की धड़कनें भी तेज हो चुकी हैं. इस सियासी लड़ाई में बीजेपी और कांग्रेस के 7 बड़े चेहरे हैं, जिनकी साख दांव पर लगी हुई है. पिछले चुनाव में 7 में से 6 नेताओं ने अपनी सीट पर जीत हासिल की थी. वहीं भाजपा के एक बड़े चेहरे को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में सभी की निगाहें एक बार फिर इन नेताओं के सीट पर टिकी हुई है.
बता दें कि, 2018 चुनाव में कांग्रेस ने 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. कांग्रेस ने 68 सीटों के साथ अपनी सरकार बनाई थी. वहीं भाजपा 15 सीट पर ही सिमट कर रह गई थी. 2018 में भाजपा के कई बड़े चेहरों को हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, केदार कश्यप, रामसेवक पैकरा, भैय्या लाल रजवाड़े, महेश गागड़ा, दयाल दास बघेल, प्रेमप्रकाश पांडेय और ओपी चौधरी जैसे बड़े नेता शामिल हैं. हालांकि, ओपी चौधरी इस बार खरसिया से चुनाव ना लड़कर रायगढ़ सीट से चुनाव लड़े हैं.
7 सीटों पर सबकी नजर
2023 विधानसभा के चुनावी नतीजों पर सबकी नजर तो टिकी ही है, लेकिन 7 ऐसी सीट भी हैं, जो काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. जिनमें पाटन, राजनांदगांव, कुरूद, रायपुर दक्षिण, अंबिकापुर, दुर्ग ग्रामीण, रायगढ़ हैं. पाटन से सीएम बघेल, दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू और अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव चुनावी मैदान में हैं. वहीं राजनांदगांव सीट से पूर्व सीएम रमन सिंह, कुरूद से अजय चंद्राकर और रायपुर दक्षिण सीट से बृजमोहन अग्रवाल ने चुनाव लड़ा है.
2018 में इन 7 नेताओं के सीट का लेखा-जोखा
पाटन
पाटन विधानसभा सीट की बात की जाए तो 2018 में भूपेश बघेल को कुल 84,352 वोट मिले थे. वहीं भाजपा के मोतीलाल साहू को 56,875 वोट मिले थे. भूपेश बघेल ने 27,477 वोटों से जीत दर्ज की थी.
दुर्ग ग्रामीण
दुर्ग ग्रामीण सीट से 2018 विधानसभा चुनाव में ताम्रध्वज साहू को 76,208 वोट मिले थे. वहीं भाजपा के जागेश्वर साहू को 49,096 वोट मिला था. ताम्रध्वज साहू ने 27,112 वोटों से जीत हासिल की थी.
अंबिकापुर
अंबिकापुर विधानसभा सीट पर 2008 से कांग्रेस का दबदबा बरकरार है. वहीं 2018 विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो अंबिकापुर में कांग्रेस के टीएस देव सिंह ने तीसरी बार 100439 वोटों से जीत दर्ज की थी. टीएस देव ने अनुराग सिंह देव को 39624 वोट से हराया था.
राजनांदगांव
साल 2018 में राजनांदगांव विधानसभा सीट से साल 2018 में बीजेपी उम्मीदवार डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार करुणा शुक्ला को हराया था. बीजेपी उम्मीदवार डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार करुणा शुक्ला को 11% वोटों के मार्जिन (16933 वोटों से) से हराया था.
रायपुर दक्षिण
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से साल 2018 में बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार कन्हैया अग्रवाल को हराया था. बृजमोहन अग्रवाल ने 2018 में कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार -कन्हैया अग्रवाल को 117496 वोटों से हराया था.
कुरूद
कुरूद विधानसभा सीट से साल 2018 में बीजेपी उम्मीदवार अजय चंद्राकर ने निर्दलीय उम्मीदवार नीलम चंद्राकर को हराया था. बीजेपी उम्मीदवार अजय चंद्राकर ने निर्दलीय उम्मीदवार नीलम चंद्राकर को 12317 वोटों से हराया था.
रायगढ़
खरसिया विधानसभा सीट से साल 2018 में कांग्रेस उम्मीदवार उमेश पटेल ने बीजेपी उम्मीदवार ओपी चौधरी को हराया था. कांग्रेस उम्मीदवार उमेश पटेल ने बीजेपी उम्मीदवार ओपी चौधरी को 9.7% वोटों के मार्जिन 16967 वोटों से हराया था. हालांकि, इस बार ओपी चौधरी ने रायगढ़ सीट से चुनाव लड़ा है.
रायगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रकाश नायर ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी के रोशन अग्रवाल को 14580 वोटों से मात दी थी. 2018 में कांग्रेस के प्रकाश नायर को 69062 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के रोशन अग्रवाल को 54482 वोट मिले थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें