अमन शुक्ला, रायपुर। मध्यप्रदेश, राजस्थान, तलंगाना और छत्तीसगढ़ की जनता ने अपना मत ईवीएम में डाल दिया है. जिसका परिणाम कल आएगा. यानी कल इन चारों राज्यों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा (assembly election results 2023). इस बीच देखने वाली बात होगी कि इन चार राज्यों में कांग्रेस कितने राज्य पर कब्जा कर पाती है और भाजपा की झोली में कितने राज्य आते हैं.
इन राज्यों में चुनावी कार्यक्रम 7 नवंबर से शुरू हुआ और 30 नवंबर को तेलंगाना में आखरी मतदान हुआ. सबसे पहले मिजोरम की 40 सीट और छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को हुआ. इसके बाद 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर और छत्तीसगढ़ की शेष 70 सीटों में दूसरे चरण की वोटिंग हुई. फिर 25 नवंबर को राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ और सबसे आखिरी में तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को वोट डाले गए. अब आज इन राज्यों के परिणाम पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. बता दें कि मिजोरम में 3 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को मतगणना होनी है. आइए जानते हैं किन राज्यों में क्या स्थिति है-
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के गठन के लिए कल मतगणना होगी. जिला मुख्यालयों में बने स्ट्रांग रूम से सबसे पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे अभ्यर्थी, अभिकर्ता, प्रेक्षक, रिटर्निगं अधिकारी की मौजूदगी में ईवीएम को निकाला जायेगा, फिर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रवार कक्षों में सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में डाले गये वोटों की गिनती शुरु होगी. जिसमें 2,533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. वर्तमान में यहां शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं. इस बार एमपी में 77.15 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें भी 78.21% पुरुष और 76.03% महिलाओं ने मतदान किया.
राजस्थान
राजस्थान में सबसे पहले होगी पोस्टल वोटिंग की गिनती होगी. पोस्टल बैलेट की काउंटिंग सुबह 8 बजे होगी और ईवीएम की सुबह 8:30 बजे शुरू की जाएगी. राजस्थान में शनिवार को 200 में से 199 विधानसभा क्षेत्रों के 51000 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. राजस्थान में इस बार कुल 74.62 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें 74.53 प्रतिशत पुरुषों ने और 74.72 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया. यहां वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है, जिसका नेतृत्व मख्यमंत्री अशोक गहलोत कर रहे हैं. यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला है.
तेलंगाना
तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को 71.34 प्रतिशत मतदान हुआ. मुनुगोडे विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 91.89 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं याकूतपुरा में 39.64 प्रतिशत के साथ सबसे कम मतदान हुआ. यहां कुल 3.26 करोड़ मतदाताओं में से 71.34 प्रतिशत मतदाताओं अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां बीआरएस ने सभी 119 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. वहीं भाजपा ने 111 और जनसेना ने 8 सीटों पर चुनाव लड़ा है. वहीं कांग्रेस ने अपनी सहयोगी पार्टी सीपीआई को 1 सीट दी और कांग्रेस ने 118 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने 9 सीटों पर चुनाव लड़ा है. तेलंगाना में वर्तमान में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार है.
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में छठवें विधानसभा के गठन के लिए मतगणना कल होनी है. मतगणना के लिए 90 विधानसभा क्षेत्र में 90 रिटर्निंग अधिकारी, 416 सहायक रिटर्निग अधिकारी, 4596 गणनाकर्मी और 1698 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 90 काउंटिंग ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. डाक मत पत्रों की गिनती के 30 मिनट बाद EVM में दर्ज मतों की गिनती प्रारंभ होगी. जिसके बाद कुल 1181 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. छत्तीसगढ़ में इस बार 76.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें प्रथम चरण के 20 सीटों में 78 % मतदान हुआ है. वहीं दूसरे चरण के 70 सीटों में 75. 88 % मतदान हुआ है. वहीं यहां पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने ज्यादा मतदान किया. छत्तीसगढ़ में वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है. जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें