सारंगढ़-बिलाईगढ़. युवक पर खाकी के जुल्म बरपाने का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने आरक्षक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. युवक के शरीर पर जख्म के निशान भी हैं. पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की है. एसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.

बता दें कि, शहर के दुकानदार खिलेश्वर दास ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़ित ने शिकायत में बताया कि, गुरुवार की रात करीब 9 बजे तुर्की तालाब के पास पुलिस आरक्षक राठौर जबरन उसे कोतवाली थाना ले गया, जहां उसके साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान सोने की बाली और करीब 12 हजार नगद रुपये गुम हो गए.

वहीं देर रात पीड़ित अपने परिचितों के जमानत पर रिहा होकर घर गया. आरक्षक राठौर और उनके सहयोगियों की पिटाई से पीड़ित को गंभीर चोटें आई. घटना के बाद पीड़ित परिवार डरा-सहमा है. पीड़ित और उसके परिजनों ने मामले की शिकायत एसपी आशुतोष सिंह से की है. एसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोषा दिलाया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें