शिखिल ब्यौहार, भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) की आज 39वीं बरसी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को राजधानी के बीएमएचआरसी अस्पताल स्थित मेमोरियल पहुंचे। जहां उन्होंने गैस त्रासदी में मृतजनों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कई अनमोल जिंदगियों को हमसे छीना है।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) राजधानी भोपाल में आज पीड़ितों के लिए काम करने वाले संगठन जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित करेंगे। जिनमें दिवगंतों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। जिला प्रशासन भी सद्भावना सभा का आयोजन करेगा। इसके पहले प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने ट्वीट कर दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रध्दांजलि दी है।
उन्होंने एक्स (X) पर लिखा- भोपाल गैस त्रासदी ने कई अनमोल जिंदगियों को हमसे छीना है। इस भीषणतम त्रासदी में असमय प्राण गंवाने वाले सभी दिवंगतों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि ऐसी काली रात की पुनरावृति फिर कभी न हो और समाज को कभी इस तरह की भयावह त्रासदी का सामना न करना पड़े।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक