Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election Result) के शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं. कांंग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस ने 22 सिटिंग विधायकों की टिकट काटी थी. वहीं बीजेपी ने भी 2 सिटिंग विधायकों को चुनाव नहीं लड़ाया है. कांग्रेस ने जिन 22 विधायकों की टिकट काटी गई थी, वे सभी विधायक 2018 के चुनाव में जीतकर आए थे. ऐसे में कांग्रेस को विधायकों का टिकट काटना और नए चेहरों पर दांव लगाना भारी पड़ता दिख रहा है.
कांग्रेस ने इन सभी सीटों पर सिटिंग विधायकों की काटी थी टिकट
प्रतापपुर- बीजेपी 2 हजार वोट से आगे
बिलाईगढ़- बीजेपी 3 हजार वोट से आगे
मनेंद्रगढ़- कांग्रेस आगे
रामानुजगंज- बीजेपी 4500 वोट से आगे
सामरी- कांग्रेस 3500 वोट से आगे
लैलूंगा- कांग्रेस 2000 वोट से आगे
पालीतानाखार- कांग्रेस 800 वोट से आगे
जगदलपुर- बीजेपी 5000 वोट से आगे
धरसीवां- बीजेपी 3000 वोट से आगे
रायपुर ग्रामीण- बीजेपी 8000 वोट से आगे
कसडोल- कांग्रेस 8500 वोट से आगे
महासमुंद- कांग्रेस 1500 वोट से आगे
सरायपाली- कांग्रेस 3000 वोट से आगे
सिहावा- कांग्रेस 1000 वोट से आगे
नवागढ़- भाजपा 650 वोट से आगे
पंडरिया-भाजपा 550 वोट से आगे
खुज्जी- हमर राज पार्टी आगे
डोंगरगढ़- कांग्रेस 2500 वोट से आगे
अंतागढ़- बीजेपी 7500 हजार वोट से आगे
चित्रकोट- भाजपा 800 वोट से आगे
दंतेवाड़ा- बीजेपी 1000 वोट से आगे
कांकेर- कांग्रेस 2000 वोट से आगे
बीजेपी ने यहां काटी थी टिकट
बेलतरा- कांग्रेस 2500 वोट से आगे
बिंद्रानवागढ़- कांग्रेस 6500 वोट से आगे
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें