MP Elelction Result Live. मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. सीहोर की बुधनी सीट में चौथे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान को 36267 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह मस्तान को 7165 वोट मिले हैं. टोटल 29102 वोट से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं. इंदौर में भाजपा ने जबरदस्त बढ़त बनाई है. यहां की 9 विधानसभा सीटों में सभी 9 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.
दिमनी विधान सभा में राउंड-5 में बीजेपी के नरेंद्र सिंह तोमर को 20496 वाेट, कांग्रेस के रविंद्र सिंह भिड़ौसा को 5862 और बीएसपी के बलवीर सिंह दंडोतिया को 15928 वोट मिले हैं. यहां भाजपा 4568 वोट से आगे चल रही है. वहीं खंडवा जिले की चारों विधानसभाओं में बीजेपी ने बढ़त बनाई है. इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ता में उत्साह का माहौल है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अभी भी उम्मीद है.
खंडवा 3 में बीजेपी प्रत्याशी कांचन मुकेश तनवे को 17369 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी कुंदन मालवीय को 12184 वोट मिले हैं. टोटल 5185 वोट से बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं. वहीं हरसूद 176 सीट में दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी विजय शाह को 11315 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी सुखराम साल्वे को 5866 इतने वोट मिले हैं. टोटल 5449 वोट से बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रही है.
पंधाना सीट में 5वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी छाया मोरे को 28202 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी रूपाली बारे को 24041 वोट मिले हैं. टोटल 4161 वोट से बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रही है. मांधाता 175 सीट में दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल को 10379 वोट मिले है. वहीं जौरा विधानसभा सीट में पांचवें राउंड में बीजेपी के सूबेदार सिंह को 18206 वोट मिले हैं. कांग्रेस के पंकज उपाध्याय को 19168 वाेट और बीएसपी के सोनेरामकुशवाह को 4399 वोट मिले हैं. यहां 962 वोट से कांग्रेस आगे चल रही है.
उज्जैन की महिदपुर सीट में 5वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी बहादुर सिंह चौहान को 21883 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश जैन काे 19184 वोट मिले हैं. टोटल 2699 वोट से बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रही है. गुना जिले की 29 विधानसभा के चौथे राउंड का रुझान आ गया है. भाजपा प्रत्याशी पन्नालाल शाक्य को 7542 मत मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी पंकज कनेरिया को 2416 मत मिले. गुना गुना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पन्नालाल शाक्य 19425 मतों से आगे हैं.
गरोठ सीट में 4थें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी चंदर सिंह सिसोदिया को 22433 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष सोजतिया को 18623 वोट मिले हैं. टोटल 3810 वोट से बीजेपी प्रत्याशी चंदर सिंह सिसोदिया आगे हैं.
वहीं शहडोल की जयसिंहनगर सीट में पांचवें राउंड में भाजपा की मनीषा सिंह 7700 वोट से आगे हैं. ब्यौहारी में तीसरे राउंड में
भाजपा के शरद कोल 7039 वोट से आगे हैं.
जैतपुर सीट में तीसरे राउंड में भाजपा के जयसिंह मरावी 1069 वोट से आगे हैं. वहीं उज्जैन की नागदा सीट में चौथें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. तेजबहादुर सिंह को 19634 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर को 16113 वोट मिले हैं. टोटल 3521 वोट से बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं.
नर्मदापुरम की होशंगाबाद 137 सीट में 5वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी डाक्टर सीतासरन शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी से 7349 से आगे हैं. वहीं पंधाना सीट में 8वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी छाया मोरे को 43824 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी रूपाली बारे को 36415 वोट मिले हैं. टोटल 7409 वोट से बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं.
छतरपुर में चौथे राउंड में भी बीजेपी की बढ़त जारी है. 4 सीट पर बीजेपी आगे और दो सीट पर कांग्रेस आगे है. छतरपुर सीट से कांग्रेस के आलोक चतुर्वेदी 600 वोट से आगे हैं. बीजेपी की ललिता यादव पीछे हैं. चंदला सीट से बीजेपी के दिलीप अहिरवार 2300 वोट से आगे हैं. राजनगर सीट से बीजेपी के अरविंद पटेरिया 5657 वोट से आगे हैं. बड़ामलहरा सीट से कांग्रेस की रामसिया भारती 4728 वोट से आगे हैं. महाराजपुर सीट से बीजेपी के कामाख्या प्रताप सिंह 9207 वोट आगे हैं. बिजावर सीट से बीजेपी के राजेश शुक्ला 3479 वोट से आगे हैं.
सीहोर की आष्टा सीट में 6वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी गोपाल इंजीनियर को 32719 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान को 37834 वोट मिले हैं. टोटल 5115 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान आगे चल रहे हैं.
कटनी की बड़वारा सीट में भाजपा 4377 से आगे है. विजयराघवगढ़ सीट भाजपा 2518 आगे है. मुड़वारा सीट में भाजपा 548 आगे है. बहोरीबंद सीट भाजपा 2433 आगे है. निवास विधानसभा-106 में 8वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को 6789वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी चैन सिंह वरकड़े को 3032वोट मिले हैं. कुल 7439 वोट से चैन सिंह वरकड़े आगे हैं.
उज्जैन की तराना सीट में 5वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी ताराचंद गोयल को 19422 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार को 21314 वोट मिले हैं. टोटल 1892 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी आगे हैं.
बुरहानपुर सीट में 7वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी अर्चना चिटनिस को 3123 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ठा. सुरेंद्र सिंह को 5076 इतने वोट मिले. इस राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 1953 वोट से आगे है.
दिमनी विधानसभा सीट में 5वें राउंड में बीजेपी के नरेंद्र सिंह तोमर को 20496 वोट, कांग्रेस के रविंद्र सिंह भिड़ौसा को 5862 और बीएसपी के बलवीर सिंह दंडोतिया को 15928 वोट मिले हैं. 4568 वोट से बीजेपी आगे है.
अनूपपुर विधानसभा में 5वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी बिसाहू लाल सिंह को 24407 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह को 13626 वोट मिले हैं. टोटल 10781 वोट से बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं.
कोतमा विधानसभा सीट में 5वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी दिलीप जयसवाल को 20509 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्यासी सुनील सराफ को11447 वोट मिले हैं. टोटल 9062 वोट से बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं.
पुष्पराजगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी हीरा सिंह श्याम काे 19535 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को को 17749 वोट मिले हैं. टोटल 1786 वोट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रही है.
बुरहानपुर की नेपानगर सीट में 9वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी मंजू दादू काे 3836 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी गेंदू बाई चौहान को 3685 वोट मिले. 19279 वोट से बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं.
उज्जैन की नागदा सीट में 4थें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. तेजबहादुर सिंह को 19634 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर को 16113 वोट मिले हैं. टोटल 3521 वोट से बीजेपी प्रत्याशी आगे है.
बदनावर में तीसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को 16488 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह शेखावत को 17426 वोट मिले है. टोटल 938 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी आगे हैं.
सुमावली विधानसभा में पांचवें राउंड में बीजेपी के ऐंदल सिंह गुर्जर को 10212 वोट, कांग्रेस के अजब सिंह कुशवाह को 8702 और बीएसपी के कुलदीप सिंह सिकरवार को 24291 वोट मिले. यहां 14079 वोट से बीएसपी आगे है.
मन्दसौर में 4थें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया को 5495 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन को 5470 वोट मिले. टोटल 72 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन आगे है.
हरदा विधानसभा-135 में चौथें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी कमल पटेल को 18793 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ आर के दोगने को 16885 वोट मिले हैं. भाजपा 1908 से आगे चल रही है.
टिमरनी विधानसभा-134 में चौथें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी संजय शाह को 19630 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत शाह काे 16706 वोट मिले हैं. भाजपा 2924 वोट से आगे चल रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक