नई दिल्ली . दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र के किलोकरी गांव में गुरुवार रात पत्नी और बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर लोगों ने मणिपुर के युवक को परिवार सहित पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. हमलावरों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की पहचान कर ली है. शिकायतकर्ता और आरोपी मणिपुर के मूल निवासी हैं. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनके साथ आई महिलाओं का अपमान किया गया. पीड़ित पक्ष मीतेई समुदाय से हैं, जबकि कथित लोग पौमई समुदाय से हैं. वीडियो में दिख रही दो लड़कियों की पहचान कर उनकी जांच की गई है. अन्य आरोपियों की पहचान विएल्सिएलो, मारिज़ो, एलेक्स और जेम्स के रूप में हुई है.
दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि पीड़ित मूलत मणिपुर के निवासी हैं और फिलहाल दिल्ली के आश्रम स्थित जीवन नगर इलाके में रहते हैं. गुरुवार रात करीब 11:30 बजे वह खाना खाने के बाद अपनी पत्नी और बहन के साथ दोस्त को उसके घर छोड़ने जा रहे थे. रास्ते में किलोकरी गांव में उन्हें एक महिला समेत तीन लोग मिले. उनसे पीड़ित ने मुनिरका के लिए कैब बुक करने में मदद मांगी, क्योंकि पीड़ित का मोबाइल फोन बंद हो चुका था. इस दौरान एक आरोपी पीड़ित की पत्नी और बहन के साथ छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर तीनों आरोपियों ने युवक की पीटाई कर दी.
साथियों को बुलाया
विवाद बढ़ा तो आरोपियों ने कॉल कर अपने साथियों को वहां बुला लिया. आरोपियों ने इस दौरान युवक को पीट-पीटकर उन्हें अधमरा कर दिया. शुक्रवार तड़के 2:30 बजे झगड़े की पीसीआर कॉल पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. पीड़ित के घुटनों, आंखों और माथे पर बाईं तरफ काफी चोट आई है.
दक्षिण पूर्वी जिला के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया, ‘सनलाइट कॉलोनी थाने में शुक्रवार तड़के 2.30 बजे झगड़े की पीसीआर कॉल मिली थी. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.’