स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला जारी है। भारतीय टीम के इस इंग्लैंड दौरे में टेस्ट सीरीज के दौरान सलामी जोड़ी की साझेदारी देखने को नहीं मिली है। भारतीय सलामी जोड़ी पूरे सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रही है। पहले मुरली विजय और शिखर धवन की जोड़ी फ्लॉप हुई, फिर शिखर धवन और लोकेश राहुल की भी सलामी जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर सकी है।
सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बाद मुरली विजय को सीरीज के चौथे और पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया, उनकी जगह पर युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को मौका दिया गया, टीम इंडिया से बाहर होने के बाद मुरली विजय ने एक बार फिर से कड़ी मेहनत शुरू कर दी है, जिससे वो एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी कर सकें। इसके बारे में उन्होंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वो जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करेंगे, लेकिन अब उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में धार लाने के लिए एक नया फैसला किया है।
काउंटी क्रिकेट खेलेंगे मुरली विजय
दरअसल मुरली विजय ने अब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। मुरली विजय इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन के अंतिम राउंड में एसेक्स के लिए तीन मैच खेलेंगे। बीसीसीआई ने भी इसकी घोषणा कर दी है। मुरली विजय के एसेक्स काउंटी टीम से जुड़ने की पुष्टि उनके आधिकारिक वेबसाइट से हुई।
मुरली विजय ने क्लब की वेबसाइट से कहा है कि मैं एक महीने तक भारतीय टीम के साथ यहां था, और मैंने देखा है कि यहां कितने दर्शक आते हैं, मैं एसेक्स के लिए खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं, और उम्मीद करता हूं कि हम कुछ मैच जीतेंगे, और मेरा प्रदर्शन भी शानदार रहेगा।