कुमार इंदर, जबलपुर. मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को भारी बढ़त मिली है. तीनों राज्यों में बीजेपी आगे चल रही है. इसको लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने जनता को मैं बधाई दी है. उन्होंने चुनाव परिणाम को मोदी का मैजिक बताया है.
प्रह्लाद पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश सहित चारों प्रदेशों में जो परिणाम आ रहे हैं, वह मोदी की गारंटी है. अमित भाई का प्रबंधन, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेता का परिश्रम का फल दिखाई दे रहा है. महिला सशक्तिकरण को सम्मान मिले, किसानों को उपज का सही मूल्य ही जीत का आधार है. विरासत के साथ विकास की गारंटी ही मोदी की गारंटी है.
इसे भी पढ़ें – MP Election Result 2023: रामेश्वर शर्मा ने कहा पूरे प्रदेश में दीवाली सा उत्साह है, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जश्न मनाना शुरू
एग्जिट पोल को लेकर बोले केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस के पास सिर्फ दो थके हुए चेहरे थे. कांग्रेस के पास सिर्फ दो थके हुए चेहरे कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हैं. कांग्रेस के पास बताने के लिए कोई मॉडल ही नहीं था. भाजपा से नाराज होकर कांग्रेस को वोट मिल जाए यह प्रदेश में संभव नहीं.
दिग्विजय सिंह को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह को सोचना चाहिए कि ऐसी बात क्यों करें जो बात सच होनी ही नहीं है. दिग्विजय सिंह होशियार आदमी है, इसके साथ ही मैं उनका सम्मान भी करता हूं. कांग्रेस सिर्फ उनके सहारे ही मैदान में दिखाई दे रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक