कई लोग सोचते है कि, मछली खाना फायदेमंद है.

क्योंकि इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाये जाते हैं

जैसे की, ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन डी, विटामिन बी 12

इसके अलावा ये हार्ट हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद है

America के ब्राउन University में मछली के ऊपर एक Study की गई.

जिसमें पता चला कि मछली का सेवन ज्यादा करने से Skin Cancer का खतरा बढ़ जाता है

ज्यादा मछली खाने से स्किन की बाहरी परत में मेलेनोमा जो कोशिकाओं का खतरा बढ़ सकता है

वहीं मछली को डीप फ्राई करके खाने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है

किस फल की बीच, आपके लिए है जहर के बराबर

WATCH MORE